गुमला : सर्वधर्म सद्भावना मंच गुमला के तत्वावधान में शुक्रवार को एराउज सभागार में ख्रीस्त जयंती मिलन समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि नगर परिषद गुमला के अध्यक्ष दीपनारायण उरांव ने कहा कि खुशी की बात है कि सर्वधर्म सद्भावना मंच के तत्वावधान में आयोजित ख्रीस्त जयंती मिलन समारोह में सभी धर्मों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
Advertisement
एकता व प्रेम ही हमारी पहचान
गुमला : सर्वधर्म सद्भावना मंच गुमला के तत्वावधान में शुक्रवार को एराउज सभागार में ख्रीस्त जयंती मिलन समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि नगर परिषद गुमला के अध्यक्ष दीपनारायण उरांव ने कहा कि खुशी की बात है कि सर्वधर्म सद्भावना मंच के तत्वावधान में आयोजित ख्रीस्त जयंती मिलन समारोह में सभी धर्मों के प्रतिनिधि शामिल […]
यह आपसी एकता, प्रेम व भाईचारगी को दर्शाता है. गुमला जिला में इस तरह का दृश्य कई जगहों पर देखने को मिलता है. विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीम अख्तर ने कहा कि क्रिसमस, ईद व होली जैसा त्योहार प्रेम और भाईचारगी को दर्शाता है.
हमारा प्रयास होना चाहिए कि हमारे बीच का प्रेम और भाईचारगी इसी तरह से बना रहे. विकर जेनरल फादर सीप्रियन ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार खुशियों का प्रतीक है. एराउज के निदेशक फादर अनुरंजन हासा पूर्ति ने कहा कि क्रिसमस हम सबों को प्रेम व शांति का संदेश देता है.समारोह में एराउज की गायक मंडली ने ख्रीस्तमस गीत की प्रस्तुति दी. मंच का संचालन मुरली मनोहर प्रसाद व सेतकुमार एक्का एवं धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद शमीम खां ने किया.
मौके पर मंच के संयोजक फादर ख्रीस्टोफर लकड़ा, फादर जॉर्ज सोरेंग, पुनई उरांव, रंजीत सिंह, मोहम्मद खालिद शाह, रविंद्र सिंह, माणिकचंद साहू, रामनिवास प्रसाद, महेंद्र सिंह, विनोद साहू, मोहम्मद मुस्लिम, अकील रहमान, जेवियर कुजूर, चंदन दोमनिक मिंज, कामिल डुंगडुंग, लता, बेला, दीपक, सुमन, अमरूस सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement