उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पीठासीन व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की
Advertisement
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सतर्कता जरूरी : डीसी
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पीठासीन व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गुमला : विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में सिसई विधानसभा सीट के लिए सात दिसंबर को वोट पड़ेंगे. मतदान की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने गुरुवार को नगर भवन गुमला […]
गुमला : विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में सिसई विधानसभा सीट के लिए सात दिसंबर को वोट पड़ेंगे. मतदान की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने गुरुवार को नगर भवन गुमला में सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
श्री रंजन ने कहा कि मतदान प्रक्रिया से संबंधित जो भी सूचनाएं आती हैं, वह सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा ही आती है. ऐसे में मॉक पोल के वक्त आप सभी सेक्टर पदाधिकारियों का ये दायित्व है कि आप पीठासीन पदाधिकारी से फोन पर लगातार संपर्क बनाये रखें.
उनसे पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मॉक पोल कराया गया अथवा नहीं, मॉक पोल की प्रक्रिया के उपरांत मॉक पोल क्लियर किया गया या नहीं एवं वीवीपैट से गिरे हुए पर्ची को निकाला गया या नहीं के बारे में जानकारी जरूर लें. इसके उपरांत पीठासीन पदाधिकारी द्वारा भरे जाने वाले प्रिजाइडिंग ऑफिसर रिपोर्ट को प्राप्त करना सुनिश्चित करें.
रिजर्व इवीएम वीवीपैट प्राप्त कर सभी सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने कलस्टरों में पहुंचें. उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए सतर्कता बरतनी बेहद जरूरी है.
उन्होंने बताया कि सभी पीठासीन पदाधिकारियों को मेडिकल प्लान की सुविधा भी दी जायेगी. इसके तहत कलस्टर वार मेडिकल प्लान सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया जायेगा. बताया कि 57 बूथों को वेबकास्टिंग होगा. सभी सेक्टर पदाधिकारी वेबकास्टिंग वाले बूथों पर जाकर कैमरे की सही स्थिति को सुनिश्चित करेंगे.
पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने सभी सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपनी-अपनी गतिविधि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक मोहम्मद हैदर अली, स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह सहायक समाहर्त्ता मनीष कुमार, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर इश्वर दत्त पांडेय, मोहम्मद जलील सहित सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement