मेदिनीनगर/गुमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को झारखंड में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पहली सभा मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डा मैदान में और दूसरी सभा गुमला के पुगु हवाई अड्डा मैदान में होगी. विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में यह प्रधानमंत्री की पहली सभा है. भाजपा नेता सह कार्यक्रम प्रभारी मनोज सिंह […]
मेदिनीनगर/गुमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को झारखंड में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पहली सभा मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डा मैदान में और दूसरी सभा गुमला के पुगु हवाई अड्डा मैदान में होगी. विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में यह प्रधानमंत्री की पहली सभा है.
भाजपा नेता सह कार्यक्रम प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर 800 भाजपा कार्यकर्ता विधि-व्यवस्था संभालेंगे. मेदिनीनगर में मंच पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत 25 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. इनमें भाजपा के प्रत्याशी भी शामिल होंगे.
पुख्ता सुरक्षा, 10 आइपीएस, 60 डीएसपी मुस्तैद : प्रधानमंत्री के दोनों कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में 10 आइपीएस व 60 डीएसपी को लगाया गया है. प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई कदम उठाये हैं. सोमवार को मेदिनीनगर शहरी इलाके में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
इस संबंध में पलामू के एसपी अजय लिंडा ने निर्देश जारी किया है. गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा पुख्ता है. आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है.