गुमला : पॉलिटेक्निक कॉलेज, गुमला में सोमवार सुबह आइटीबीपी के हवलदार शेर सिंह (35) की मौत करंट लगने से हो गयी. करंट लगने के बाद हवलदार को सदर अस्पताल गुमला लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह मूलत: हिमाचल प्रदेश के थानादारी गांव के रहनेवाले थे.
इसकी सूचना मिलने पर एसपी (अभियान) ब्रजेंद्र मिश्र, थानेदार शंकर ठाकुर, सीआरपीएफ के वरीय पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे. एसआइ सुख राम ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया और जवान के पैतृक गांव भेजवा दिया. आइटीबीपी के अधिकारियों के अनुसार वे सभी चक्रधरपुर से चुनाव ड्यूटी के लिए सोमवार सुबह गुमला पहुंचे थे. यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज में उनके रहने की व्यवस्था की गयी थी. यहां पहुंचने के बाद आइटीबीपी हवलदार शेर सिंह वायरलेस स्टेशन सेट कर रहा था. इसी क्रम में वह हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गयी.