भरनो : भरनो पुलिस ने महादेव चेगरी गांव निवासी बनवारी उरांव, एतो उरांव, प्रदीप उरांव व जोगिया उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि शुक्रवार को प्रखंड के महादेव चेगरी गांव में धान काटने को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई थी, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गये थे. घटना के बाद पुलिस गांव पहुंची थी.
तब 15 लोगों के विरुद्ध बल पूर्वक धान काटने व विरोध करने पर मारपीट करने का केस दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही धान खेत से एक ट्रैक्टर व दो बाइक जब्त किया. सोहराई उरांव के अनुसार, उक्त जमीन उसकी है और इसमें हर साल खेती करता है.
इस वर्ष उसने धान की फसल लगायी थी. परंतु बुधवार को द्वितीय पक्ष के पाहन लोग धान काटने लगे, जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारपीट की, जिससे दर्जनों लोग घायल हो गये. इधर ,गांव में शांति के लिए पुलिस लगातार गश्ती कर रही है.