भरनो : ब्लॉक चौक से परवल गांव तक 11 किमी पक्की सड़क निर्माण का कार्य एक साल से चल रहा है. सड़क की प्राक्कलित राशि 22 करोड़ रुपये है. सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. साथ ही घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. यही आरोप लगा कर गुरुवार को हेठटोली व पोखराटोली के पास पूर्व मुखिया रतिया उरांव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य बंद करा दिया.
ग्रामीणों के अनुसार, यहां सड़क की ढलाई की जा रही थी, जिसमें मसाला में सीमेंट व चिप्स की मात्रा नहीं के बराबर है. मिट्टी मिला हुआ बालू मिलाया जा रहा था. इसके अलावा सड़क निर्माण करने के क्रम में सप्लाइ पानी का पाइप भी जगह-जगह तोड़ दिया गया है, जिससे करीब 100 घरों में पानी का सप्लाई बंद हो गया है.
ग्रामीणों ने मांग की कि पहले पाइप लाइन का कनेक्शन ठीक किया जाये. इसके बाद गुणवत्ता पूर्ण सड़क का निर्माण का कार्य हो. इधर, मामले की जानकारी ग्रामीणों ने बीडीओ बिशाल कुमार व थानेदार सिद्धेश्वर सिंह को दी. इसके बाद दोनों अधिकारियों के साथ जेई भी कार्य स्थल पहुंचे, जहां ग्रामीणों को सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराने का आश्वासन दिया. वहीं पाइप लाइन की मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया.