दुर्जय पासवान, गुमला
विजन भारत के सदस्यों ने गुमला जिले के अनाथ व घर से भटके बच्चों के साथ दीपावली पर्व मनायी. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत के उपाध्यक्ष कलीम अख्तर उर्फ कल्लन थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जहां पर लोग खुद के लिए दीपावली मना रहे हैं. यह विजन भारत अनाथ बच्चों के साथ दीपावली मना कर पूरे भारत में एक साकारात्मक मैसेज देने का कार्य किया है. इनके कार्यक्रम में उपस्थित होकर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.
विजन भारत संस्था के तहत हिंदू, मुसलिम, सिख व इसाई सभी धर्मों के अनुयायी एकत्रित हुए हैं. यह जिला ही नहीं परंतु पूरे देश के लिए मिसाल है. लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामना दी है जो मन को रोमांचित करता है.
कंपनी के निदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से दिल को सुकून मिलता है. हमारी कंपनी विजन भारत के सदस्यों द्वारा गुमला जिले के अनाथ बच्चों के साथ दीपावली मनायी गयी.
उन्होंने कहा कि समाज के अनाथ एवं गरीब लोग मुख्यधारा से जुड़कर आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो जायेंगे उस दिन कंपनी का लक्ष्य पूरा होगा. इस तरह के कार्य पूरे भारत में कंपनी संचालित करेगी. इसके लिए गुमला से पहल शुरू की गयी है.
वार्ड पार्षद दीपू कुमार ने कहा कि किसी के अंधेरे जिंदगी में उजाला लाना. एक मनुष्य के लिए सबसे बेहतर काम होता है. आज मुझे खुशी हो रही है कि विजन भारत उन बच्चों के बीच दीपावली मना रहा है जो अपने माता पिता से किसी कारणवश दूर हैं. सभी लोगों को दूसरे लोगों की सेवा के लिए तैयार रहना चाहिए.
कार्यक्रम में हरिओम प्रसाद साहू, रिचर्ड तिग्गा, रमेश तिर्की, मोहम्मद इबरार मोहम्मद, मुनाजिर हसन, पंचायत सदस्य दीपक कुमार, अरविंद कुमार मिश्रा, आभा गुप्ता, विद्या मिश्रा, नरेंद्र सिंह, बालगृह संचालिका वाणी पवन लकड़ा, अमर ज्योति उपस्थित थे.