ग्रामीणों की मांग पर प्रभात खबर ने पुल बनवाने की चलायी थी मुहिम
घाघरा(गुमला) :घाघरा व सिसई प्रखंड को जोड़ने वाली बालाखटंगा कोयल नदी में पुल निर्माण का शिलान्यास शनिवार को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश उरांव ने किया. पुल का शिलान्यास होने से लोगों में खुशी है. ज्ञात हो कि बालाखटंगा कोयल नदी में दो करोड़ 91 लाख रुपये से नया पुल बना था.
लेकिन घटिया निर्माण के कारण यह पुल 27 महीने पहले ध्वस्त हो गया था. इस कारण कई गांव के लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही थी. ग्रामीण पुल बनाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों की इस मांग को प्रभात खबर ने आंदोलन का रूप दिया था. प्रभात खबर में कई किस्तों में पुल की खबर प्रकाशित की गयी.
यहां तक कि गांव के लोगों ने पीएम कार्यालय से भी इसकी शिकायत की थी. इसके बाद राज्य सरकार हरकत में आयी और बालाखटंगा कोयल नदी में नये पुल बनवाने की घोषणा की. जिसका शनिवार को स्पीकर ने शिलान्यास किया. स्पीकर ने कहा कि घाघरा व सिसई को जोड़ने वाला यह पुल काफी महत्वपूर्ण है. दो वर्ष पूर्व बारिश से यह पुल बह गया था. ग्रामीण पुल बनाने की मांग कर रहे थे.
इसके बाद बाद हमने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया और अब पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जा रहा है. मौके पर लरंगो मुखिया सुफल उरांव, बीस सूत्री उपाध्यक्ष हीरा साहू, मुनेश्वर साहू, तेली समाज के अध्यक्ष राधामोहन साहू, बिंदेश्वर साहू, पवन कुमार साहू, प्रदीप कुमार दुबे, लक्ष्मी नारायण यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.