गुमला : डुमरी प्रखंड की एक महिला ने एसपी गुमला को आवेदन सौंप कर डुमरी पुलिस पर दुष्कर्म के आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि पीड़िता की उम्र जब 16-17 वर्ष थी, उस समय आरोपी मोहम्मद नौशाद ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने उसकी शादी दूसरे जिला में करवा दिया था. पीड़िता जब अपने पति के साथ अपने मायके आयी हुई थी, तब आरोपी नौशाद ने उसके पति को सारी बात बता दी.
Advertisement
दुष्कर्म के आरोपी को बचाने का आरोप, एसपी से शिकायत
गुमला : डुमरी प्रखंड की एक महिला ने एसपी गुमला को आवेदन सौंप कर डुमरी पुलिस पर दुष्कर्म के आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि पीड़िता की उम्र जब 16-17 वर्ष थी, उस समय आरोपी मोहम्मद नौशाद ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद पीड़िता […]
इसके बाद पीड़िता काे उसके पति ने तलाक दे दिया. इस घटना के बाद आरोपी ने कई बार पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बना कर गर्भपात करा दिया. शादी करने की बात कह कर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. हाल में ही पीड़िता को पता चला कि आरोपी की शादी कहीं और हो रही है. पूछने पर टालमटोल करने लगा. इस घटना के बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं होरही है. थाना जाने पर पैसा लेकर सुलह करने की बात कही जा रही है. इस मामले में डुमरी थाना की मिलीभगत होने की बात कही.
एसपी को आवेदन सौंपा : सिसई के कुदरा मोड़ निवासी पम्मी कुमारी ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर सिसई थाना के अनुसंधानकर्ता पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पम्मी का विवाह सिसई के कुदरा मोड़ स्थित अशोक कुमार शर्मा से तीन जुलाई 2017 में हुआ था. उस समय पम्मी के परिवार वालों ने एक लाख 11 हजार रुपये नकद व दो लाख रुपया का सामान दिया था.
शादी के बाद विदाई के समय ससुराल वाल बाइक व 70 हजार रुपये की मांग करने लगे. किसी प्रकार ससुराल वालों को समझाया गया, फिर विदाई हुई. इसके बाद पम्मी के ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित करने लगे. जिससे तंग आकर पीड़िता ने सिसई थाना में पांच अगस्त 2017 को ससुराल वालों पर केस दर्ज कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement