14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में आपस में ही लड़ रही कांग्रेस, इसबार के चुनाव में हो जायेगा सफाया : CM रघुवर

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला में जनजातीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गुमला की धरती हमारे वीर शहीद पूर्वजों की धरती है. स्व कार्तिक उरांव ने आदिवासियों के उत्थान के लिए बहुत से काम किये थे. देश की आजादी के सात दशक हुए. इस क्षेत्र में ज्‍यादा समय तक कांग्रेस […]

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला में जनजातीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गुमला की धरती हमारे वीर शहीद पूर्वजों की धरती है. स्व कार्तिक उरांव ने आदिवासियों के उत्थान के लिए बहुत से काम किये थे. देश की आजादी के सात दशक हुए. इस क्षेत्र में ज्‍यादा समय तक कांग्रेस ने राज किया. लेकिन कांग्रेस ने कभी आदिवासी के विकास के लिए काम नहीं किया. कांग्रेस ने देश की अस्मिता को बेचने का काम किया है.

उन्‍होंने कहा कि रांची के मोरहाबादी में 1998 के चुनाव के समय अटल बिहारी बाजपेयी ने कहा था कि आप हमें सांसद दें, हम अलग झारखंड राज्य देंगे. भाजपा की सरकार बनी तो झारखंड व छत्तीसगढ़ दो नये राज्य बने. लोकसभा में कांग्रेस मुक्त अभियान चला. इसबार विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस मुक्त राज्य बनाना है. गुमला को भी कांग्रेस से मुक्त करना है. झामुमो, कांग्रेस कभी राज्य का भला नहीं कर सकती.

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट का उल्लंघन सबसे ज्यादा सोरेन परिवार ने किया है. आदिवासी के नाम पर राजनीति करने वाले नामधारी पार्टी ने पहले पेटी भरी. फिर अर्थ पेटी भरी. पांच दशक तक राज्य करने वाली कांग्रेस ने कभी देश के सपूतों व स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान नहीं दिया. लेकिन भाजपा सरकार ने उन्हें सम्मान दिया है. हमारे पूर्वजों ने देश के लिए जान दी. उनकी शौर्य गाथा का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

रघुवर ने कहा कि कुछ लोग जबरन धर्मांतरण करा रहे थे. लेकिन हमारी सरकार ने कानून बनाया. हम आधुनिक भारत में जी रहे हैं. मैं झारखंडी बहनों से अनुरोध करता हूं कि आप बुरे कामों का विरोध करें. धर्म के नाम पर अधर्म स्वीकार नहीं करेंगे. सरकार धर्मनिरपेक्ष है. सरकार के लिए सभी धर्म बराबर है. ईसाई समुदाय के लोगों को तीर्थ दर्शन के लिए भेजा जाता है. आप कोई भी धर्म माने. मैं नहीं रोकूंगा. लेकिन कोई धर्म के नाम पर धंधा करेगा, तो मैं उसे नहीं छोडूंगा.

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि गुमला में एक लाख उज्जवला दीदी हैं. मैं फिर गुमला आऊंगा. गुमला से राज्य में दूसरा गैस रिफिल की योजना शुरू करेंगे. झारखंड में कांग्रेस लड़ रही है, मर रही है. अब हम मिलकर प्रयास करें. लूटने वाली कांग्रेस को झारखंड से खत्म कर दें. झामुमो वंशवाद व परिवारवाद की पार्टी है. भाजपा सबकी पार्टी है. गुमला के किसान परिवार के समीर उरांव राज्यसभा गये. यह सिर्फ भाजपा में ही संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें