24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : आदिम जनजाति बटालियन का सिपाही विरसाय असुर अस्पताल से गायब

बसंत कुमार, बिशुनपुर (गुमला) आदिम जनजाति बटालियन दुमका के सिपाही बिशुनपुर ब्लॉक स्थित भट्टी पाठ निवासी विरसाय असुर धनबाद अस्‍पताल से पिछले 14 जून से लापता है. परिजनों द्वारा दुमका जाकर बटालियन के अधिकारियों से विरसाय के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया. परंतु अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. जिस […]

बसंत कुमार, बिशुनपुर (गुमला)

आदिम जनजाति बटालियन दुमका के सिपाही बिशुनपुर ब्लॉक स्थित भट्टी पाठ निवासी विरसाय असुर धनबाद अस्‍पताल से पिछले 14 जून से लापता है. परिजनों द्वारा दुमका जाकर बटालियन के अधिकारियों से विरसाय के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया. परंतु अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. जिस कारण रविवार को विरसाय के परिजन भाजपा नेता भिखारी भगत के समक्ष पहुंचकर अपने बेटे की खोजबीन करने की गुहार लगायी.

विरसाय के पिता एतवा असुर ने बताया कि विरसाय आदिम जनजाति बटालियन दुमका में कार्यरत था. जहां उसकी तबीयत खराब हो गयी. उसे इलाज के लिए धनबाद अस्पताल भेज दिया गया. अस्पताल में देखभाल के लिए उसे एक सहयोगी सिपाही बिशुनपुर के गोररा पहाड़ निवासी लालसाय असुर को भेजा गया था. वहीं से विरसाय लापता हो गया.

लापता होने की जानकारी मिलने के बाद परिजन दुमका पहुंचे. जहां उन्होंने वरीय अधिकारियों से अपने बेटे की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि हम लोगों द्वारा विरसाय की खोजबीन की जा रही है. जैसे ही कुछ जानकारी मिलती है, आप लोगों को बता दिया जायेगा.

एतवा असुर ने बताया कि विरसाय की देखभाल के लिए अस्पताल गये लालसाय असुर से मिलने की काफी कोशिश की जा रही है. परंतु वह हम लोगों से नहीं मिल पा रहा है. मौके पर भिखारी भगत ने विरसाय के परिजनों को कहा कि वह हर संभव उसे पता लगाने का प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें