24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनहित की योजनाओं का चयन करें

नप बोर्ड : विकास के लिए बनी योजनाओं का प्रस्ताव पारित, दीपनारायण ने कहा -पुराना नप परिसर में बनेगा मार्केट कांप्लेक्स, निर्माण के लिए विभाग को भेजा प्रस्ताव गुमला : गुमला नप (नगर परिषद) बोर्ड की बैठक बुधवार को नप कार्यालय के सभागार में हुई. अध्यक्षता नप अध्यक्ष दीपनारायण उरांव व उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीम अख्तर […]

नप बोर्ड : विकास के लिए बनी योजनाओं का प्रस्ताव पारित,

दीपनारायण ने कहा -पुराना नप परिसर में बनेगा मार्केट कांप्लेक्स, निर्माण के लिए विभाग को भेजा प्रस्ताव

गुमला : गुमला नप (नगर परिषद) बोर्ड की बैठक बुधवार को नप कार्यालय के सभागार में हुई. अध्यक्षता नप अध्यक्ष दीपनारायण उरांव व उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीम अख्तर ने की. बैठक में शहर के विकास के लिए तैयार की गयी कार्य योजनाओं का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही पारित प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए नगर विकास विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया.
वहीं नप में कार्यरत कर्मियों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गयी. अध्यक्ष दीपनारायण उरांव ने कहा कि शहरी क्षेत्र में पुराना नप परिसर में मार्केट कांप्लेक्स बनाया जाना है. साफ-सफाई मशीनरी की खरीदारी करनी है और शहर के खुले हुए नालों के ऊपर ढक्कन लगाने जैसे कार्य किये जाने हैं. अध्यक्ष ने बताया कि शहरी क्षेत्र में सड़क, नाली, सामुदायिक भवन निर्माण जैसे कार्य भी होंगे, जो 14वें वित्त आयोग के फंड से कराये जायेंगे. पार्षद ध्यान देंगे कि ऐसी योजना का चयन करें, जो जनापयोगी हो और शहरवासी योजना से लाभान्वित हो सकें.
वहीं उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीम अख्तर ने बैठक के माध्यम से शहरवासियों से समय पर होल्डिंग व वाटर टैक्स जमा करने की अपील की. उपाध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय तक टैक्स जमा नहीं करने पर प्रत्येक माह टैक्स की राशि बढ़ती जाती है, जिसे लोगों को बाद में जमा करने में दिक्कत हो सकती है. इसलिए समय पर टैक्स जमा करना सुनिश्चित करें.
योजना चयन के संबंध में कहा कि ऐसी योजना का चयन करें, जिससे लोग लाभान्वित हो. बैठक में नप के इओे हातिम ताई राय, पीएम आवास योजना (शहरी) के सिटी मैनेजर महफुजुर्र रहमान, एसबीएम (शहरी) के सिटी मैनेजर अनूप कुमार, पार्षद एलेन कुमुद बाड़ा, केके मिश्रा, सीता देवी, कृष्णा राम, सुषमा कुजूर, प्रबला तिग्गा, हरजीत सिंह, आरीफ आलम, मोहम्मद रेहान, आरफी परवनी, सोनल केसरी, हेमलता देवी, शैल मिश्रा, ललिता गुप्ता, नूतन रानी व ललिता देवी सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें