28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुएं में डूबने से दो लोगों की मौत

कामडारा/रायडीह : गुमला जिले के कामडारा व रायडीह में कुएं में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. दोनों मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. पहली घटना में कामडारा प्रखंड मुख्यालय स्थित टंगराटोली निवासी सुखराम मुंडा (45) की मौत कुएं […]

कामडारा/रायडीह : गुमला जिले के कामडारा व रायडीह में कुएं में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. दोनों मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. पहली घटना में कामडारा प्रखंड मुख्यालय स्थित टंगराटोली निवासी सुखराम मुंडा (45) की मौत कुएं में गिरने से हो गयी.

बताया जा रहा है कि वह गत सोमवार को एक शादी समारोह में गया हुआ था, जहां से वह नशे की हालत में अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान वह कुएं में गिर गया. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची कामडारा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. दूसरी घटना में रायडीह थाना क्षेत्र के मसगांव ग्राम निवासी 55 वर्षीय लालिन देवी उर्फ आशा देवी की कुएं में डूबने से मौत हो गयी.

घटना का कारण मृतका द्वारा अत्यधिक शराब का सेवन बताया जा रहा है. सोमवार को गांव के लोगों ने उरांवटोला के एक कुएं में लालिन देवी के शव होने की जानकारी परिजनों को दी. रायडीह थाना की पहल पर मंगलवार को कुएं से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें