गुमला : डीसी शशि रंजन ने जिले के सभी 12 प्रखंडों में कार्यरत 14 जनसेवक व 52 लिपिकों का स्थानांतरण किया है. बीते दिनों जिला स्थापना समिति की हुई बैठक में लिये गये निर्णय के बाद सभी जनसेवक व लिपिकों को इधर से उधर किया गया है. स्थानांतरित सभी कर्मियों को एक सप्ताह के अंदर नये पदस्थापना स्थल में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
जनसेवक, जिनका स्थानांतरण हुआ
फगेश्वर भगत को रायडीह से डुमरी भेजा गया. वहीं विश्वनाथ भगत को रायडढीह से डुमरी, वीरेंद्र साहू को डुमरी से रायडीह, मरियानुस मिंज को डुमरी से गुमला, महेंद्र राम को पालकोट से बिशुनपुर, दिलीप प्रसाद को बसिया से कामडारा, अजय कुमार साहू को सिसई में यथावत, संजय प्रकाश को भरनो से कामडारा, लीलू साहू को भरनो से घाघरा, धनंजय प्रसाद को भरनो से बिशुनपुर, भुवनेश्वर साहू को घाघरा से कामडारा, अशोक कुमार घाघरा में यथावत, विशेश्वर उरांव को बिशुनपुर से गुमला व उमेश्वर साहू को बिशुनपुर से सिसई स्थानांतरित किया गया.
प्रधान लिपिक व लिपिक, जिनका तबादला हुआ
रामदास साहू को जिला विधि शाखा गुमला, सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता को जिला सामान्य शाखा गुमला, शनिचरवा किंडो को उपभोक्ता फोरम गुमला, विष्णु चरण भगत को जिला राजस्व शाखा गुमला, दिनेश चंद्र महापात्र को यथावत, पार्वती कुमारी साहू को सिसई प्रखंड कार्यालय, जगदीश कुमार भगत को बसिया अंचल कार्यालय, पुरुषोत्तम साहू को चैनपुर प्रखंड कार्यालय, निपुणता लकड़ा को रायडीह प्रखंड कार्यालय, मुन्ना कुमार को बिशुनपुर प्रखंड, सरोज मिंज को रायडीह अंचल, मीरा मिंज को घाघरा प्रखंड, वीरेंद्र कुमार को जारी अंचल, सतीश कुमार गुप्ता को चैनपुर अंचल, अभय लुसिया को अनुमंडल कार्यालय गुमला, प्रमोद प्रसाद को अनुमंडल कार्यालय गुमला, बालेश्वर साहू को रायडीह अंचल, अंकित कुमार भास्कर को गुमला अंचल, जे खलखो को भरनो प्रखंड, भिसेंट एक्का को डुमरी अंचल, रवींद्र कुमार जायसवाल को सिसई प्रखंड, सोबरन साहू को चैनपुर अंचल, सरजू गोप को कामडारा अंचल, सीतामुनी देवी को भरनो अंचल, दिनेश्वर भगत को घाघरा अंचल, कल्याणी कुमारी को बिशुनपुर अंचल, राजेंद्र ओहदार को अनुमंडल कार्यालय गुमला, खोरेन लकड़ा को डुमरी अंचल, मुक्तेश्वर राम को गुमला, बलबीर सिंह को बसिया, मीरा देवी को गुमला प्रखंड, संजय गोप को डुमरी प्रखंड, निपुन उरांव को बसिया प्रखंड, ज्योति प्रसाद को कामडारा प्रखंड, विपिन को कामडारा अंचल, प्रकाश साहू को पालकोट प्रखंड, जयमंगल मिंज को चैनपुर अंचल, त्रिभुवन निराला घाघरा प्रखंड, प्रदीप राम को चैनपुर अंचल, सुरेश टोप्पो को बिशुनपुर प्रखंड, शशिभूषण प्रसाद को कामडारा अंचल, विशाल टोप्पो को घाघरा प्रखंड, रैनू साहू को यथावत, बालेश्वर सिंह बैगा को अनुमंडल कार्यालय गुमला प्रतिनियुक्ति भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अमित संजीव मिंज को कामडारा अंचल, सदानंद को पालकोट प्रखंड, पंकज कुमार को बसिया अंचल, अरविंद उरांव को भरनो अंचल, जीतेश्वर सिंह को जारी प्रखंड व पंकज कुमार को अनुमंडल कार्यालय गुमला में पदस्थापित करते हुए जिला परिवहन कार्यालय गुमला में प्रतिनियुक्त करते हुए स्थानांतरण किया गया है.