।। दुर्जय पासवान ।।
अंबाडाड़ गांव के जिस स्थान पर जाबिर पर हमला किया गया है. वहां पास में ही अवैध रूप से शराब का कारोबार होता है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपने गांव सुरसांग जाने से पहले जाबिर ने घटना स्थल पर रुककर शराब पी होगी. जिसके बाद किसी से कुछ कहासुनी हुई होगी और हमलावरों ने उसके ऊपर टांगी से हमला किया.
हालांकि पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस जाबिर के होश में आने का इंतजार कर रही है, ताकी उससे बयान लिया जा सके और मामले की तह तक पहुंचा जा सके.
जानकारी के अनुसार जब जाबिर को टांगी से काटकर मरा हुआ समझकर हमलावरों ने फेंक दिया तो पुलिस को सूचना मिली कि अंबाडाड़ के पास किसी की हत्या हो गयी है. इस सूचना पर रायडीह थाना प्रभारी रविंद्र कुमार शर्मा घटना स्थल पहुंचे. वहां पहुंचने पर उन्होंने जाबिर को जिंदा पाया.
108-एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया व जाबिर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार कर स्थिति को नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने जाबिर को गुमला रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है कि जाबिर खान अपने निजी काम से अपने मोटर साइकिल से अंबाडाड़ गया हुआ था. उसी वक्त अज्ञात लोगों ने टांगी से जाबिर के ऊपर हमला कर दिया. जाबिर के सिर पर टांगी से वार किया गया है. हमलावर मृत समझकर वहां से भाग निकले.