7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगूठी चोरी का आरोप लगा मारपीट करने का विरोध

नाई समाज ने जुलूस निकाला, किया प्रदर्शन नाई समाज के लोगों ने गुमला शहर में विरोध जुलूस निकाला. उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. 10 दिनों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग. मांग पूरी नहीं होने पर टावर चौक जाम करने की चेतावनी. गुमला : सोने की अंगूठी की चोरी का आरोप लगा कर नाई […]

नाई समाज ने जुलूस निकाला, किया प्रदर्शन

नाई समाज के लोगों ने गुमला शहर में विरोध जुलूस निकाला.
उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. 10 दिनों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग.
मांग पूरी नहीं होने पर टावर चौक जाम करने की चेतावनी.
गुमला : सोने की अंगूठी की चोरी का आरोप लगा कर नाई समाज के एक सदस्य रंजन ठाकुर के साथ मारपीट व अमानवीय व्यवहार करने के विरोध मे नाई महासभा झारखंड के बैनर तले नाई समाज के लोगों ने गुरुवार को गुमला में प्रदर्शन किया. समाज के लोगों ने गुमला शहर में विरोध जुलूस निकाला और कचहरी परिसर में सभा की.
इसके बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सीके ठाकुर ने कहा कि शादी समारोह में बुला कर और सोने की अंगूठी की चोरी का आरोप लगा कर मारपीट व अमानवीय व्यवहार करने की घटना ब्रिटिश व मुगल शासन की याद दिलाती है.
हकीकत में रंजन ठाकुर के ऊपर जिस अंगूठी की चोरी का आरोप लगा, वह अंगूठी मारपीट करने वाले के घर से ही मिला. डॉक्टर ठाकुर ने कहा कि जिस ढंग से गुमला में रंजन ठाकुर के साथ सोनू साहू ने कानून अपने हाथ में लेकर कुकृत्य किया है, इससे स्पष्ट होता है कि इस राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है.
उन्होंने कहा कि यदि 10 दिनों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो सारे राज्य के नाई समाज के लोग आंदोलन पर मजबूर होंगे. समाज के लोग टावर चौक पर बैठेंगे और सड़क जाम करेंगे. डॉक्टर ठाकुर ने कहा कि नाई समाज द्वारा मुख्यमंत्री से राज्य में केश कला बोर्ड की स्थापना की मांग होती रही है, ताकि बोर्ड के माध्यम से नाई जाति एवं इस पेशा से जुड़े लोगों का सुख-दु:ख एवं अत्याचार संबंधी मामलों की सुनवाई हो सके.
प्रदर्शन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, रांची के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, यूथ प्रदेश अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, गुमला जिलाध्यक्ष कर्पूरी ठाकुर, लोहरदगा जिलाध्यक्ष दीपक ठाकुर, सुनील ठाकुर, राजमोहन ठाकुर, हेमंत ठाकुर, ओमप्रकाश ठाकुर, दीपक ठाकुर, राजेश ठाकुर, नारायण ठाकुर, गनौरी ठाकुर, मिथिलेश ठाकुर, महेश ठाकुर, दीपक ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, चंदन ठाकुर, आनंद ठाकुर, दयाल ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, आशीष ठाकुर, संजय ठाकुर, टिंकु ठाकुर, राजदेव ठाकुर, दिलीप ठाकुर, संतोष ठाकुर, रामरतन ठाकुर, गुंजा देवी, मालती देवी, उमा देवी, संगीता देवी, गुंजन देवी, पुतुल देवी सहित काफी संख्या में समाज के लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें