लोहरदगा रोड के पाइप लाइन में लिकेज, हर दिन हजारों लीटर पानी बह रहा.
गुमला : गुमला शहर में जनता त्रस्त है और प्रशासन मस्त. कारण, शहर के आधा हिस्सा में जल संकट गहरा गया है. जनता पानी के लिए भटक रही है, तो दूसरी तरफ गुमला प्रशासन को इसकी चिंता नहीं है. जनता की प्यास से गुमला के हाकिमों को कोई मतलब नहीं है. अभी रमजान का पवित्र महीना है.
मुसलिम बहुल इलाकों में पानी की बहुत जरूरत है, लेकिन मुसलिम बहुल कई मुहल्लों में सप्लाई पानी बंद है. लोग सुबह-शाम दो बाल्टी पानी के लिए भटक रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की लापरवाही के कारण लोहरदगा रोड व पटेल चौक के समीप हर रोज हजारों लीटर सप्लाई पानी बेकार बह रहा है.
लोगों ने कई बार बह रहे पानी को रोकने की मांग की, परंतु गुमला प्रशासन पानी बचाने के लिए पहल नहीं कर रहा है, जिस कारण जल संकट गहराता जा रहा है. हालांकि कुछ मुहल्लों में जल संकट को देखते हुए नगर परिषद के उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीम अख्तर व वार्ड पार्षद मोहम्मद आरिफ आलम की पहल पर टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है. खुद वार्ड पार्षद अपना पैसा भी पानी बंटवाने में खर्च कर रहे हैं.
