पालकोट : सरहुल व रामनवमी पर्व को लेकर पालकोट थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थानेदार विमल कुमार ने की. बैठक में रामनवमी व सरहुल पर्व आपसी भाईचारगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया.
थानेदार ने कहा कि पर्व में किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर अविलंब थाना को सूचित करें. बैठक में बताया गया कि 12 अप्रैल को रामनवमी की झांकी निकाली जायेगी. वहीं 13 अप्रैल को दिन के दो बजे से रात 10 बजे तक जुलूस के दौरान विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. बीडीओ शंकर एक्का ने भी पर्व को मिल जुल कर मनाने की अपील की.
मौके पर मंडल अध्यक्ष सुमित केसरी, जिप सदस्य मनोज नायक, शिव प्रसाद साहू, बसंत गुप्ता, गौतम उरांव, सदर साहब सागिर मियां, अशोक साहू, वंशीधर गुप्ता, दयानंद केसरी, मनोज मिश्र, दिलीप साव, सुरेश उरांव, राधेश्याम ग्वाला, प्रकाश महतो, मयंक केसरी, सितेश साहू, एसआइ घनश्याम गोप व सुनील सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.