गुमला : बरकनी जंगल में मुठभेड़ के बाद भाकपा माओवादी घाघरा इलाके में घुस गये हैं. वहीं जेजेएमपी के उग्रवादी भी घाघरा के एक गांव में शरण लिये हैं. माओवादी व जेजेएमपी पांच किमी की दूरी पर जमे हुए हैं. जिस स्थिति में दोनों संगठनों के होने की सूचना मिल रही है, पुन: दोनों संगठनों में मुठभेड़ हो सकती है.
इधर, माओवादी व जेजेएमपी के बीच हुई मुठभेड़ के बाद गुमला पुलिस ने भी सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वहीं सीआरपीएफ ने माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन लांच किया है. पुलिस भी जंगलों में घूम रही है और उग्रवादियों को खोज रही है. गुमला व घाघरा थाना के बॉर्डर इलाके में जो स्थिति बनी हुई है, माओवादी व जेजेएमपी के अलावा पुलिस से भी मुठभेड़ होने की संभावना है. क्योंकि पुलिस भी उग्रवादियों को घेरने में लगी हुई है.