जारी : जारी थाना क्षेत्र के रूद्रपुर मांझाटांड सेमल मोड़ के समीप शाम करीब छह बजे एक पिकअप वाहन नंबर जेएच 07डी 9980 अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे वाहन में सवार एक महिला की मौत हो गयी, जबकि 20 लोग घायल हो गये. घायलों में सात बच्चे भी हैं. मृत महिला जशपुर थाना क्षेत्र के छिछली गांव निवासी है. जशपुर जिला से डुमरी टांगीनाथ पूजा करने गये श्रद्धालुओं ने सभी घायलों व मृत महिला को जशपुर अस्पताल भेजा.
इधर, जारी पुलिस को सूचना मिलने पर थानेदार अरविंद कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ले रहे थे. थानेदार के आने से पूर्व ही सभी घायल जशपुर के लिए रवाना हो गये थे. जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन में सवार सभी लोग मजदूर हैं. वे जशपुर के एक ईंट भट्ठा में कार्यरत हैं.
महाशिवरात्रि के अवसर पर वहां से वे लोग पिकअप वाहन बुक कर टांगीनाथ धाम पूजा करने आये थे. पूजा कर लौटने के क्रम में रूद्रपुर मांझाटांड सेमल मोड़ के समीप वाहन असंतुलित होकर पलट गया. बताया कि चालक ने अत्यधिक शराब का सेवन कर रखा था.