- अपराधी बिहार राज्य के पटना के मसौढ़ी व भगवानगंज के रहनेवाले हैं, एक अपराधी कामडारा का है
- पुलिस ने जंगल में खदेड़ कर तीनों को पकड़ा, दो अपराधी भागने में सफल रहे
- पिस्तौल, जिंदा गोली, रेलवे टिकट मोबाइल व नकद बरामद
Advertisement
गुमला : तीन अपराधी लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार
अपराधी बिहार राज्य के पटना के मसौढ़ी व भगवानगंज के रहनेवाले हैं, एक अपराधी कामडारा का है पुलिस ने जंगल में खदेड़ कर तीनों को पकड़ा, दो अपराधी भागने में सफल रहे पिस्तौल, जिंदा गोली, रेलवे टिकट मोबाइल व नकद बरामद गुमला : रंगदारी, लूटपाट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देनेवाले अंतर्राज्यीय गिरोह के […]
गुमला : रंगदारी, लूटपाट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देनेवाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन अपराधियों को बसिया अनुमंडल की पुलिस टीम ने कामडारा थाना अंतर्गत लौंगा जंगल से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में दो लोग बिहार से हैं, जबकि एक कामडारा थाना के गाड़ा का रहनेवाला है.
पुलिस ने तीनों को उस समय गिरफ्तार किया. जब वे अपने अन्य सहयोगियों के साथ लौंगा जंगल में रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं मिलने पर जान से मारने की योजना बना रहे थे. पुलिस जब जंगल पहुंची तो पुलिस को देख कर सभी अपराधी इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर तीन अपराधियों को लोडेड पिस्तौल के साथ पकड़ा. वहीं दो अन्य अपराधी अपनी पिस्तौल को मौके पर ही फेंक कर झाड़ियों का फायदा उठाते हुए भाग निकले.
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्तौल सहित जिंदा गोली, रेलवे टिकट, मोबाइल व नकद बरामद किया है. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि बसिया अनुमंडल की पुलिस टीम ने बिहार के पटना अंतर्गत मसौढ़ी निवासी चंद्रदेव प्रसाद के पुत्र धमेंद्र प्रसाद व भगवानगंज थाना के स्वर्गीय लालदेव यादव के पुत्र महेश यादव एवं गुमला जिला के कामडारा थाना अंतर्गत गाड़ा के रहनेवाले रति सिंह के पुत्र मंटु सिंह को गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ा गया है. बसिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में बसिया थानेदार राजेंद्र रजक, पालकोट थाना के एसआइ आशुतोष कुमार सिंह, कामडारा थाना के एसआइ विवेक पांडेय, बसिया थाना के एसआइ विनय हेम्ब्रम सहित थाना सशस्त्र बल की टीम ने अपराधियों को पकड़ा है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पांच पीस पिस्तौल, पांच पीस जिंदा गोली, चार पीस मोबाइल व चार्जर, नकद 3950 रुपये व रेलवे टिकट बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि गाड़ा के खुनुर सिंह एवं नावाटोली के इंदर सिंह उर्फ गुड्डू द्वारा किसी व्यवसायी व ठेकेदार से रंगदारी मांगने के लिए धमकाने और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने के उद्देश्य से उन्हें बिहार से बुलाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement