Advertisement
पांच दिनों से शव पोस्टमार्टम हाउस में पड़ा हुआ है, दुर्गंध से परेशान हैं मरीज
गुमला : पुलिस व अस्पताल प्रबंधन द्वारा एक-दूसरे पर अपनी जिम्मेवारी फेंकने के कारण 30 घंटे तक एक शव व्हीलचेयर पर बैठा रहा. प्रभात खबर ने पहल की तो शव को व्हीलचेयर से उतार कर पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया. शव का पोस्टमार्टम भी हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की मौत हार्ट […]
गुमला : पुलिस व अस्पताल प्रबंधन द्वारा एक-दूसरे पर अपनी जिम्मेवारी फेंकने के कारण 30 घंटे तक एक शव व्हीलचेयर पर बैठा रहा. प्रभात खबर ने पहल की तो शव को व्हीलचेयर से उतार कर पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया. शव का पोस्टमार्टम भी हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई है.
लेकिन अब दुर्भाग्य की बात यह है कि चार दिनों से शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा हुआ है. लेकिन शव के अंतिम संस्कार करने की दिशा में प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है. जबकि शव के पोस्टमार्टम के बाद एक कमरे में उसे खुले में सुला कर छोड़ दिया गया है. कर्मचारी के अनुसार पोस्टमार्टम हाउस का मर्चरी खराब होने के कारण शव को कमरे में सुला कर रखा गया है.
इधर, शव चार दिनों से पड़ा है. जिससे दुर्गंध निकल रही है. इससे अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज परेशान हैं. कई मरीजों ने दुर्गंध आने की शिकायत की है. लेकिन अस्पताल प्रशासन शव को सुरक्षित रखने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है. नियम के अनुसार जब किसी अज्ञात शव को अस्पताल लाया जाता है तो उसका पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की जिम्मेवारी बनती है कि शव का अंतिम संस्कार कराये. लेकिन गुमला पुलिस अपनी जिम्मेवारी से भाग रही है.
इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर आरएन यादव ने कहा कि पुलिस को सूचना दी गयी है कि शव का उठाव करे. लेकिन पुलिस अभी तक शव नहीं ले गयी है. पुलिस के कहने पर पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. अब 72 घंटे से अधिक समय हो गया है. पुलिस प्रशासन ही शव को पोस्टमार्टम हाउस से ले जा सकती है. क्योंकि यह उनकी जिम्मेवारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement