29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड संकाय में नामांकन की प्रथम सूची जारी

गुमला : कार्तिक उरांव महाविद्यालय के बीएड संकाय सत्र 2014-15 के फस्र्ट प्रोविजनल एडमिशन लिस्ट की सूची जारी कर दी गयी है. इस आशय की जानकारी प्रभारी प्रधान डॉ शशि भूषण ने दी. उन्होंने चयनित छात्र -छात्राओं को सूचित करते हुए कहा है कि छात्र-छात्रएं 18 जून से 25 जून के बीच सभी कार्य दिवसों […]

गुमला : कार्तिक उरांव महाविद्यालय के बीएड संकाय सत्र 2014-15 के फस्र्ट प्रोविजनल एडमिशन लिस्ट की सूची जारी कर दी गयी है. इस आशय की जानकारी प्रभारी प्रधान डॉ शशि भूषण ने दी. उन्होंने चयनित छात्र -छात्राओं को सूचित करते हुए कहा है कि छात्र-छात्रएं 18 जून से 25 जून के बीच सभी कार्य दिवसों पर 3 बजे अपराह्न् तक नामांकन करा सकते हैं.

चयनित अभ्यर्थी सभी मूल प्रमाण पत्रों को सत्यापन कराकर लाना अनिवार्य है. बीएड संकाय के अंगरेजी में प्रिया, स्नेहा वर्मा, ओलिभा बरला, निक्की गोस्वामी, खुशबू सोनी, रीना कुमारी, पल्लवी कुमारी, अभिषेक लकड़ा, सरिता लकड़ा, प्रीति कुजूर, टीआरएल में अनुप्रिया पांडेय, शंभु कुमार पांडेय, रूही परवीन, शकुंतला उरांव, शंकर नायक, भौतिकी में संजीव कुमार दूबे, निशा निहारिका, धीरज कुमार शुक्ला, शिशिर कुमार, ओम प्रकाश, प्रीति कुमारी, आनंद ठाकुर, कविता रानी, प्रमोद नगेशिया, किरण कुमार कच्छप, रसायन में नीरज निक्की खाखा, सुधीर सुरीन, अंजलि कुमारी, मीन उरांव, रोशनी कुमारी, अर्पणा भारती, रजनी कुजूर, सोनिया मिंज, अंकिता कुमारी लाल, मो अय्याज अहमद, बोटनी में ममता राय, कमल कुमारी टोप्पो, सोनम कुमारी, अंजलि कुमारी, जूलोजी में सुरेंद्र कुमार महतो, पुष्पा कुमारी टुटी, सरिता कुमार काशी, आशा बाड़ा, सैमसंग कुल्लू, अर्थशास्त्र में शकुंतला कुमारी, विभा डुंगडुंग, शशि कुमार सोय, संजीत टोप्पो, युगल किशोर साहू, गणित में निकिता कुमारी, रूबी दीपाली एक्का, लव कुमार, रमाकांत तिवारी, शेखर कुमार गिरी, पुरुषोतम सिंह, नीला नलिन सुरीन, धीरज बेक, शशि भूषण उरांव, नीरज कुमार श्वांसी, भूगोल में बासमुनी उरांव, विनिता टोपनो, सचिन कुमार, बैकुंठ बिहारी जोश, रेखा कुमारी, आयशा सिद्दकी, आजाद लोलेन कुजूर, पूनम एक्का, अमित कुजूर, हरीश कुमार, नागरिक में पुतूल लकड़ा, निर्मल प्रताप देव, सरिता कुमारी, शिव कुमार बेक, यशोदा देवी, होम साइंस में कृति निधि कुमारी, इतिहास में पूनम कुमारी, अनु कुमारी, प्रशांत कुमार पांडेय, अर्चना सिंह, रंजीता कुमारी, मो इसराइल अंसारी, मो आफताब आलम, अंजेला मरांडी, सुनीता कुमारी, दयामनी कुजूर, हिंदी में शीलावंती इंदवार, अमृता खलखो, श्वेता पांडेय, प्रीति रानी, पंकज कुमार, विकास कुमार, प्रवीण नगेशिया, ममता कुमारी, सोफिया बेंग, रश्मि कुमारी व कॉमर्स में फातिमा इमाम, श्वेता बाखला, मारिया माधुरी टोप्पो शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें