घाघरा : घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी बाबाधाम नदी पर बने पुल से गिर कर देवाकी गांव निवासी ईश्वरमनी उरांव (43) की मौत हो गयी. घटना रविवार की रात करीब 10 बजे की है. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में राहगीरों ने बताया कि ईश्वरमनी उरांव घाघरा से देवाकी की तरफ बाइक से जा रहा था.
इसी दौरान देवाकी बाबाधाम में बने पुल के गार्डवाल से बाइक टकरा गयी, जिससे वह पुल के नीचे जा गिरा. जिस जगह ईश्वरमनी गिरा, वहां पत्थर से सोलिंग की गयी थी. इस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ईश्वरमनी उरांव हिंडालको कंपनी द्वारा संचालित बिमरला बॉक्साइट माइंस में क्लर्क के पद पर था. वह कांटा घर में गाड़ी का वजन करने का काम करता था. अब उसके घर में कमाने वाला कोई नहीं है. उसने अपने पीछे चार बच्चे व पत्नी छोड़ गया. हिंडालकों प्रबंधन से आश्रित बेटे को नौकरी देने की मांग की गयी है.
