प्रतिनिधि, गुमला
गुमला में रफ्तार के कहर का नजारा शुक्रवार की शाम में देखने को मिला. इस रफ्तार में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर स्थिति में है. घायल को रांची रेफर कर दिया गया है. घटना गुमला शहर से सटे रामनगर एफसीआई गोदाम के पास घटी है. इस हादसे में बाइक सवार लांजी गांव के छोटू साव (25 वर्ष) व सिलाफारी निवासी रमेश साहू (20 वर्ष) की मौत हो गयी.
जबकि तीसरा युवक घायल है. उसे रांची भेज दिया गया है. मृतक रमेश एसएस हाई स्कूल गुमला का इंटर का छात्र था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटर साइकिल की रफ्तार 90 के आसपास थी. बाइक सवारों ने रामनगर के समीप एक ट्रक को पीछे से ठोक दिया. जोरदार टक्कर थी. तीनों युवक सड़क पर फेंका गये.
जबतक स्थानीय लोग दौड़कर घटनास्थल पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाते. घटना स्थल पर ही छोटू साव की मौत हो गयी. जबकि अस्पताल लाने के बाद रमेश साहू की मौत हुई है. जबकि एक अन्य युवक की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने हाथ खड़ा कर दिया. हालांकि जीने की उम्मीद के साथ उक्त युवक को रांची रेफर किया गया है. घायल की पहचान नहीं हो सकी है.
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष मिशिर कुजूर ने बताया कि वाहन की रफ्तार अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ है. अगर रफ्तार कम रहती और छात्र हेलमेट पहने रहते तो हो सकता है कि इस हादसे में उनकी जान बच सकती थी. उन्होंने गुमला पुलिस से वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने की मांग की है. इधर घटना की सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ अस्पताल पहुंची. पुलिस ने अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है.