लोहरदगा : कुडू थानार्न्तगत टाटी एवं चिरी बरवाटोली र्इंट भट्ठों के मालिक से रंगदारी वसूलने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अपराधी सौरभ गंझू पिता भूदल गंझू तुपी, चंदवा, विनोद लोहरा पिता स्व बुधराम लोहरा टाटी कुडू तथा कमल मुंडा पिता विशुन मुंडा चकला चंदवा एवं अन्य अपराधियों ने 23 मई को भट्ठा मालिकों से लेवी की मांग करते हुए मजदूरों के साथ मारपीट किया था.
ये अपराधी भट्ठा मालिकों को पीएलएफआइ संगठन का सदस्य होने की बात कह कर रंगदारी की मांग कर रहे थे. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दे रहे थे. इनमें से एक अपराधी विनोद गंझू पिता विगन गंझू को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उसी की निशानदेही पर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई. एसपी मृत्युंजय कुमार ने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि इस कांड के बाकी अपराधियों की भी पहचान कर ली गयी है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मौके पर डीएसपी कृष्ण कुमार, थाना प्रभारी विनोद कुमार मौजूद थे.