12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यपालिका व न्यायपालिका मिल कर गरीबों की जिंदगी बदलेंगे : मुख्यमंत्री

कार्यक्रम. पीएइ स्टेडियम में विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर गुमला : गुमला के पीएइ स्टेडियम में आयोजित विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार द्वारा जनता का ख्याल हमेशा रखा गया है. जनता का कल्याण राज्य की प्राथमिक सूची में है. कार्यपालिका व न्यायपालिका मिल कर गरीबों की जिंदगी […]

कार्यक्रम. पीएइ स्टेडियम में विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर
गुमला : गुमला के पीएइ स्टेडियम में आयोजित विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार द्वारा जनता का ख्याल हमेशा रखा गया है. जनता का कल्याण राज्य की प्राथमिक सूची में है. कार्यपालिका व न्यायपालिका मिल कर गरीबों की जिंदगी बदलेंगे.
इसके लिए पहल शुरू हो गयी है. आदिवासी, गरीब व शोषित वर्गों के लिए जो योजना बनी है, वह उनके तक पहुंचे, इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. न्यायपालिका भी सरकार की योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में लगी हुई है. इस प्रकार के लीगल कार्यक्रम से जनता को लाभ मिलेगी. महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बने, इसके लिए सरकार काम कर रही है. सखी मंडल की महिलाएं एक, दो व पांच रुपये जमा कर खुद को मजबूत करने में लगी हुई हैं. सीएम ने कहा कि पशुपालन ग्रामीण लाइफ लाइन है. झारखंड में यह पहला अवसर है, जब कार्यपालिका व न्यायपालिका मिल कर काम कर रही है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार सभी के बारे में सोचती है. चार साल के अंदर झारखंड से गरीबी को दूर कर देंगे.
कानून का लाभ उठायें : जिला जज
गुमला के जिला जज संदीप श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि कानून का ज्ञान जरूरी है. कानून की रेखा तोड़ेंगे, तो आपको जरूर सजा मिलेगी. आप से अनुरोध है कि आप कानून का लाभ उठायें. आप न्यायपालिका द्वारा चलाये जा रहे अभियान से जुड़ें. कार्यपालिका से मिल कर न्यायपालिका काम कर रही है. इसका मुख्य मकसद गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाते हुए आपके आंसू को पोछना है.
डीसी ने सीएम का किया स्वागत : सीएम रघुवर दास का मुख्य कार्यक्रम स्थल पर डीसी श्रवण साय ने स्वागत किया. इसके बाद डीडीसी एनके सिन्हा ने अन्य अधिकारियों को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही डीसी व डीडीसी विधि व्यवस्था पर पूरी नजर रखे हुए थे. डीआइजी एवी होमकर, एसपी अंशुमान कुमार सुरक्षा में लगे हुए थे. हेलीपैड से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल स्टेडियम तक सुरक्षा देख रहे थे.
कार्यक्रम में उपस्थित लोग : सरकार के सचिव सुनील वर्णवाल, आयुक्त दिनेशचंद्र मिश्र, सचिव हिमानी पांडेय, डीआइजी एवी होमकर, डीसी श्रवण साय, एसपी अंशुमान कुमार, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, आइटीडीए निदेशक कुणाल किशोर, निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, निदेशक मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, एसडीओ केके राजहंस, एसडीओ अमर कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, उपाध्यक्ष केडी सिंह, जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदलाल, अधिवक्ता तापस कुमार लाल, बिंदेश्वर यादव, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी नेहा संजना खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंत ग्लाडिस, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, डीइओ जयंत मिश्र, डीएसइ गनौरी मिस्त्री, डीपीओ अरुण कुमार, डीपीआरओ पंचानन उरांव, बीडीओ शंकर एक्का, डीएसपी इंद्रमणि चौधरी, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, डीएलएसए के सचिव विनोद कुमार, मनीष कुमार, अंजेय कुमार सिन्हा, अशोक राम, शैलेंद्र कुमार, दिनेश पासवान, कृष्णा कुमार, संजय कुमार, अमोद पांडेय, नागेंद्र कुमार, जगरनाथ उरांव, जुनास व रूपेश लाल सहित कई लोग थे.
सेवा के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा जरूरी है : मुख्य न्यायाधीश
कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल ने कहा कि जमशेदपुर व रांची के बाद गुमला में विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का मुख्य मकसद जनता को कानूनी जानकारी देने के अलावा उन तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. आने वाले दिनों में गुमला की तरह दूसरे जिलों में भी इसी प्रकार के शिविर लगाये जायेंगे. सेवा के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा जरूरी है. आपकी स्थिति में सुधार के लिए काम हो रहा है. पहले हमने हर जिले में लोगों को अधिकार की जानकारी दी. अब उन्हें उनके अधिकार के अनुसार लाभ देने का काम किया जा रहा है. गुमला में आयोजित कार्यक्रम में सरकार की ओर से 47 स्टॉल लगाये गये हैं, जहां लोगों को सरकार की योजना की जानकारी दी जा रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel