मौके पर रायडीह व सिसई प्रखंड के नवचयनित ग्रामीण उद्यमी समन्वयक के बीच चयन पत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम में 60 गांव के ग्रामीण उद्यमी समन्वयक उपस्थित थे.
उपनिदेशक द्वारा सभी समन्वयक व प्रखंड उद्यमी समन्वयक को निर्देश दिया कि बाकी बचे प्रखंडों में जल्द से जल्द चयन पत्र का वितरण करें. इसके लिए विभाग को प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. कोई भी उद्यमी न बचे, सभी को लाभ दें. साथ ही प्रत्येक गांव में मधुमक्खी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन प्राप्त करने के लिए कहा गया है. जो लोग आवेदन देंगे, उन्हें प्रशिक्षण देकर मधुमक्खी पालन से जोड़ा जायेगा. कार्यक्रम में जिला उद्यमी समन्वयक अंगनू उरांव सहित कई लोग थे.