गुमला: गुमला में ठंड को देखते हुए कंबल वितरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. हालांकि अभी बीते साल का बचा कंबल ही बंट रहा है. जिला को इस साल का कंबल प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन अभी से ही कंबल वितरण को लेकर मुंह देखा देखी चल रही है. गुरुवार को किसी ने डीसी श्रवण साय को फोन किया.
शिकायतकर्ता ने कहा कि सर, मुखिया अपने रिश्तेदारों को कंबल बांट रहे हैं. नया कंबल बांटने के लिए सूची में भी मुखिया लोग अपने ही रिश्तेदारों को प्राथमिकता दे रहे हैं. ऐसे लोगों को कंबल दिया जा रहा है, जो साधन-संपन्न हैं. इसपर डीसी ने कहा कि किसी भी स्थिति में साधन-संपन्न लोगों को कंबल नहीं बांटना है. जो गरीब हैं, उन्हें ही कंबल मिलेगा. इधर, कंबल वितरण के संबंध में सामाजिक सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी नेहा संजना खलखो ने कहा कि कंबल पर गरीबों का अधिकार है, अमीरों का नहीं. इसबार 26 हजार कंबल बांटने का लक्ष्य है. झारकाॅफ्ट द्वारा कंबल की खरीदारी करने के बाद जिला को कंबल भेजा जायेगा. अभी तक जिला को कंबल नहीं मिला है. पहले से कुछ कंबल बचा है.
कंबल उन्हीं लाभुकों को देना है, जिनका नाम ग्रामसभा से पारित होता है. ग्रामसभा में पारित होने के बाद सूची तैयार होती है. इसके बाद गरीबों को सूची के अनुसार कंबल दिया जाता है. उन्होंने कहा कि जिला को प्राप्त होने वाले कंबल को सभी अंचल के सीओ को कंबल उपलब्ध करा दिया जाता है. इसके बाद अंचल से सभी मुखिया को लक्ष्य के अनुसार कंबल बांटने के लिए दिया जाता है.
इन लोगों को कंबल देना है : आदिम जनजाति, बीपीएल, निर्धन, अपंग, भिक्षु, विधवा, वृद्ध विधवा, भूमिहीन, निसहाय को पहली प्राथमिकता देते हुए कंबल देना है.