15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छारदा, भुरसो, बोंडो भाया पुसो सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास पुसो व करंज को प्रखंड का दर्जा मिलेगा

सिसई: सिसई प्रखंड के छारदा, भुरसो, बोंडो भाया पुसो सड़क निर्माण कार्य का बुधवार को स्पीकर दिनेश उरांव व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने शिलान्यास किया. पीडब्ल्यूडी से बन रही इस सड़क की लंबाई 17.65 किमी है, जिसकी लागत 39 करोड़ है. स्पीकर ने कहा कि सिसई विधानसभा क्षेत्र में हर गांव को सड़क से […]

सिसई: सिसई प्रखंड के छारदा, भुरसो, बोंडो भाया पुसो सड़क निर्माण कार्य का बुधवार को स्पीकर दिनेश उरांव व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने शिलान्यास किया. पीडब्ल्यूडी से बन रही इस सड़क की लंबाई 17.65 किमी है, जिसकी लागत 39 करोड़ है.

स्पीकर ने कहा कि सिसई विधानसभा क्षेत्र में हर गांव को सड़क से जोड़ने का प्रयास किया गया है. आवागमन के साथ सिंचाई व पेयजलापूर्ति को प्राथमिकता दी जा रही है. क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पहल हो रही है. राज्य में नये प्रखंड का निर्माण होगा, तो पुसो व करंज प्रखंड पहले व दूसरे नंबर पर रहेगा. केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का वादा सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रख कर विकास कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिसई का दक्षिणी क्षेत्र काफी पिछड़ा था, पर इस क्षेत्र में विकास कार्य हो रहा है. सरकारी योजना अंतिम पायदान तक पहुंचे. हर गांव विकास से जुड़े, यही हमारा प्रयास है.

इस अवसर पर पूर्व विधायक कमलेश उरांव, जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय मिश्र, युवा अध्यक्ष मिशिर कुजूर ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में जेएमएम व कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. इनमें परदेशिया उरांव, जमला उरांव, दिलीप महली, बुदु उरांव, जितिया पाहन, शंकर उरांव, मिथिलेश भगत व शंभुनाथ देवघरिया शामिल हैं.

स्पीकर व केंद्रीय मंत्री ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. मौके पर रवींद्र साहू, ईश्वर महतो, भैरव सिंह, सोमा उरांव, निरंजन सिंह, लक्ष्मीनारायण यादव, बसंत यादव, सतीश मिश्र, बालेश्वर उरांव, कृष्णा मुरारी पाठक, प्रवीण ओहदार, सुफल उरांव, अशोक भगत, पार्वती देवी, कार्तिक उरांव, दिनेश उरांव, रेणु कुमारी, चरवा उरांव, रंजीत साहू, मुकेश साहू, वीरेंद्र देवघरिया, जावा उरांव व रामचरित्र सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें