हनवारा-सन्हौला मुख्य मार्ग की अत्यंत खस्ताहाल स्थिति के कारण शुक्रवार को सुबह से ही वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जगह-जगह बने बड़े-बड़े गड्ढों और टूटी हुई सड़क के चलते वाहनों की रफ्तार थम गयी, जिससे घंटों तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस महत्वपूर्ण सड़क पर पिछले कई महीनों से किसी प्रकार की मरम्मत का कार्य नहीं हुआ है. बरसात में गड्ढों में पानी भरने के कारण सड़क बेहद खतरनाक हो गयी है. भारी वाहनों के गड्ढों में फंस जाने से जाम की स्थिति और विकट हो जाती है.
सड़क है जीवनरेखा, पर अब बन गयी है मुसीबत
गंभीर जाम के कारण कई स्कूली बच्चों, व्यापारियों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों को पैदल चलकर अपने गंतव्य तक जाना पड़ा. स्थानीय ग्रामीण आलमगीर आलम, मनोज कुमार, दिलदार आलम, उमेश कुमार और तोसीफ आलम ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह सड़क हमारे लिए जीवनरेखा है, लेकिन इसकी हालत ऐसी हो गयी है कि रोजाना जाम में फंसना अब नियति बन चुकी है. प्रशासन सिर्फ आश्वासन देता है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. ग्रामीणों ने ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से इस मार्ग की शीघ्र मरम्मत की मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस मार्ग को दुरुस्त किया जाये, ताकि आमजन को राहत मिल सके और आवागमन सुगम हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

