पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा एवं बोरियो विधानसभा के विधायक धनंजय सोरेन ने प्रखंड के जामू झरना पंचायत के बंगामा, बालाझोर गांव, जीरली पंचायत के गोराडीह गांव, दलदली गोपालपुर पंचायत के केंदुआ, रामकोल, दलदली गोपालपुर एवं गोरंटिया गांव, लीलातरी 2 पंचायत के गोपालपुर गांव, लीलातरी 1 पंचायत के डाबरा, पीयाराम, रोहड़ी नारायणपुर हरिपुर एवं कुसुमघाटी गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं एवं समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपकी है. गरीबों की सरकार है. यह सरकार राज्य के विकास के लिए कार्य कर रही है. सरकार की योजना गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है. सर्वजन पेंशन अबुआ आवास योजना मंईयां सम्मान योजना से क्षेत्र के बुजुर्ग एवं गरीब व्यक्ति को सीधा लाभ मिल रहा है. सम्मान योजना से महिला सशक्त हो रही है. गरीबों को आवास योजना से पक्के का मकान मिल रहा है. सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की योजना का लाभ सभी योग्य व्यक्तियों को मिलनी चाहिए. इस पर सभी सदस्य सक्रिय रूप से कार्य करें. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुनील मरांडी, अकमल अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है