महागामा प्रखंड के करनू पंचायत अंतर्गत बेलटिकरी गांव में सरकारी नाला और मुख्य सड़क पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है. इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीओ को आवेदन सौंपा है. गांव में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि पवन पासवान से संजीव मंडल के घर तक के हिस्से में कुछ लोगों द्वारा सरकारी नाला पर अतिक्रमण कर उसे बंद कर दिया गया है, जिससे गंदा पानी महीनों से सड़क पर बह रहा है. इससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है और ग्रामीणों को गिरकर चोटिल होने की घटनाएं आम हो गयी हैं. ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल और साइकिल तक के लिए रास्ता दुश्वार हो गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नाला और सड़क को अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराया जाये. बैठक में भीम मंडल, राजदीप जायसवाल, दिवाकर कुमार स्मृति, विनय मंडल, पवन कुमार सिंह, मुकेश मंडल, विपिन मंडल, चुनचुन बाबा, दिलीप कुमार मंडल, गोपाल मंडल, अभिषेक कुमार मंडल, जय नारायण मंडल, मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र टुडू सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. सभी ने जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि गांववासियों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

