प्रतिनिधि, हनवारा महागामा प्रखंड के नारायणपुर गांव में हाल ही में नयी सड़क का निर्माण किया गया है, लेकिन वैकल्पिक मार्ग न होने के कारण ग्रामीणों में नाराजगी है. सड़क बनने के बाद भी बरसात में पानी जमा हो जाने से रास्ता खराब हो जाता है. आने-जाने में कठिनाई होती है. ग्रामीणों ने बताया कि अब उन्हें खेत-खलिहान तक पहुंचने के लिए पगडंडियों और जोखिम भरे रास्तों से गुजरना पड़ता है. बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. गड्ढों में पानी भरने से फिसलन की स्थिति बन जाती है, जिससे वाहन चलाना और पैदल चलना दोनों कठिन हो जाते हैं. ग्रामीण कार्तिक ठाकुर, दीपक सिंह, रणजीत सिंह, अजब लाल मंडल, चंद्रशेखर मंडल, गौतम सिंह, विभाष सिंह और रामेश्वर पासवान ने बताया कि कई बार संबंधित विभाग और ठेकेदार से गुहार लगायी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि स्थानीय रास्तों और डायवर्सन का निर्माण तुरंत कराया जाये, ताकि बरसात में भी आवागमन सुगम हो. वे सुरक्षित रूप से खेत-खलिहान जा सकें. उनका कहना है कि उनकी आवाज सुनी जाए और उन्हें जल्द राहत मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

