22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पंचायत क्षेत्र में वाहन प्रवेश शुल्क के लिए 95.80 लाख में हुआ डाक

नगर पंचायत क्षेत्र में वाहन प्रवेश शुल्क के लिए 95.80 लाख में हुआ डाक

प्रतिनिधि महागामा महागामा नगर पंचायत द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में सैरात बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी की गयी. इस दौरान महागामा नगर पंचायत क्षेत्र में मोटर वाहन प्रवेश शुल्क वसूली डाक के लिए कुल पांच प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें से चार को योग्य पाया गया. अधिकतम डाक बोली लगाने वाले महागामा नगर के गुदिया निवासी श्रीनाथ सिंह को 95,80,500 रुपये में बंदोबस्ती दी गयी. महागामा बस स्टैंड और ऑटो रिक्शा स्टैंड की बंदोबस्ती के लिए दो प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिसमें अधिकतम बोली लगाने वाले छोटा सिमड़ा निवासी सुभाष कुमार को 6,02,500 रुपये में आवंटन किया गया. मोहनपुर हाट की बंदोबस्ती के लिए तीन प्रस्ताव आए, जिसमें खदहरामाल निवासी सानु कुमार ने सबसे ऊँची बोली लगाकर 1,69,500 रुपये में बंदोबस्ती अपने नाम कर ली. महागामा हाट के लिए दो प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकतम बोली लगाने वाले महागामा निवासी अमित कुँवर को 1,05,400 रुपये में आवंटन किया गया. वहीं, बसुआ चौक मीट बाजार और सब्जी मार्केट के लिए कोई प्रस्ताव नहीं मिला. होर्डिंग और विज्ञापन बंदोबस्ती के लिए तीन प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिसमें अधिकतम बोली लगाने वाले महागामा निवासी अवधेश कुमार यादव को 1,40,500 रुपये में कार्य सौंपा गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सैरात बंदोबस्ती 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगा. उन्होंने सभी सफल बोलीदाताओं को निर्धारित समय सीमा में आवश्यक दस्तावेज जमा करने और कार्यभार संभालने के निर्देश दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें