22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्षाबंधन पर छात्राओं ने पेड़ों को बांधी राखी, संरक्षण का लिया संकल्प

डॉन बॉस्को स्कूल में पर्यावरण संरक्षण के लिए अनोखी पहल

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर स्थानीय डॉन बॉस्को स्कूल की छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश करते हुए वृक्षों को राखी बांधी. इस विशेष आयोजन में छात्राओं ने पेड़ों को अपना भाई मानकर उनके सुरक्षा की कामना की और प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया. निदेशक अमित राय ने बताया कि यह पहल केवल प्रतीकात्मक रस्म नहीं, बल्कि गहरे भावनात्मक जुड़ाव का संदेश देती है. छात्राएं पेड़ों को अपने सजीव भाई की तरह मानकर उन्हें राखी बांधती हैं और उनकी देखभाल और सुरक्षा का वचन देती हैं. यह परंपरा बेटियों के सम्मान और पर्यावरण की चिंता दोनों को एक साथ जोड़ती है.

10 वर्षों से निभा रही हैं पर्यावरण से राखी का नाता

अमित राय ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से स्कूल परिसर में रक्षाबंधन के दिन छात्राएं पेड़-पौधों को राखी बांधकर धरती के हरे भाइयों के प्रति अपनापन जताती हैं. यह आयोजन छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करता है. छात्राओं ने कहा कि जैसे बहन अपने भाई से सुरक्षा का वचन मांगती है, वैसे ही वे पेड़ों की देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं लेती हैं. इस पहल के माध्यम से प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने और वृक्षों के महत्व को समाज के सामने लाने का प्रयास किया गया. रक्षा बंधन पर यह हरियाली से भरी पहल निश्चित ही एक सकारात्मक सामाजिक संदेश है, जो आने वाली पीढ़ियों को संवेदनशील और सजग नागरिक बनने की प्रेरणा देती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel