26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lead News : हरना नदी की तेज धार में बहे दो चरवाहा, खजूर के पेड़ में लटक कर बचायी जान

मुसलाधार बारिश के कारण हरना नदी में अचानक ऊफान आ गया था. हालांकि बहाव तेज होने के पहले दोनों नदी पार करने का प्रयास कर रहे थे. तभी धार की चपेट में आ गये.

बारिश का असर. भगवानचक के पास नदी पार करने के दौरान हुई घटना-तकरीबन डेढ़ घंटे पेड़ के सहारे लटके रहे दोनों

तसवीर-23 जुटी भीड, 24 पानी के बहाव में खजूर पेड के नीचे फंसे दो लोग, 25 बचाव में जुटा रेस्क्यू दल

प्रतिनिधि,गोडडा

ककना व भगवानचक के पास हरना नदी की तेज धार में दो चरवाहे बह गये. खजूर के पेड़ के सहारे लटक कर दोनों ने अपनी जान बचा ली. तेज धार से बुजुर्ग व 14 साल का किशोर की जान ग्रामीणों की मदद से बच गयी है. दोनों गांव के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर दोनों को पानी से सुरक्षित बाहर निकाला. दोनों पथरगामा थाना क्षेत्र के भगवानचक गांव के रहनेवाले हैं. बाबूलाल टुडू (50) व दूसरे का नाम राहुल कुमार (14) है. जानकारी के अनुसार दिन के तकरीबन तीन बजे दोनों नदी के किनारे बकरी चराने गये थे. सुबह में मुसलाधार बारिश के कारण हरना नदी में अचानक ऊफान आ गया था. हालांकि बहाव तेज होने के पहले दोनों नदी पार करने का प्रयास कर रहे थे. तभी धार की चपेट में आ गये. इसके बाद दोनों बहकर नदी के बीचों-बीच स्थित खजूर पेड के नीचे बड़े टीले को पकड़ कर लटक गये. इस बीच दोनों के द्वारा बचाने के लिए अन्य चरवाहों ने हो-हंगामा किया. इसके बाद ककना और भगवानचक के सैकड़ों ग्रामीण जुट गये. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को भी दी. लेकिन पुलिस भी काफी देर के बाद वहां पहुंची. तब तक स्थानीय लाेगों ने नदी के तेज धार से बाहर निकाल लिया था.

रस्सी व ट्यूब के सहारे ग्रामीणों ने बाहर निकाला

तकरीबन डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. नदी के बीच धार में रस्सी आदि फेंका गया. लेकिन बहाव में उतरकर नदी पार करने की हिम्मत दोनों ने नहीं जुटायी. तब जाकर नदी में स्थानीय लोग व तैराक की मदद से ट्यूब फेंक कर दोनों को बड़ी मुश्किल से पानी के तेज बहाव से बचाया गया. इस बीच वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी थी. हर कोई दोनों को बचाने की जद्दोजहद में जुट गया था. इस दौरान परिजन समेत आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल देखा गया. भगवानचक व ककना गांव के युवकों के द्वारा इस बाबत पहल कर जान बचाने में सहयोग किया गया. तब जाकर दो की जान पानी के तेज बहाव में बचायी जा सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel