बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय में झामुमो की बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुनील मरांडी ने किया. उन्होंने बताया कि भारत सरकार सरना धर्म कोड लागू नहीं कर आदिवासी समाज को उपेक्षित कर रही है . 27 मई को जिले के अशोक स्तंभ के पास विशाल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है . सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचेंगे .बैठक में उपस्थित केंद्रीय समिति सदस्य सिमोन मालतो ने कहा कि भारत सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है. सरकार बिना सरना धर्म कोड लागू किए जनगणना करना चाहती है. इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा .मौके पर सहभान अंसारी, सुभान अंसारी, दिलीप कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है