राजमहल कोल परियोजना के राजमहल हाउस में संयुक्त ट्रेड यूनियन की बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता यूनियन नेता मिस्त्री मरांडी ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति को लेकर राजमहल परियोजना में 20 मई को खनन एवं डिस्पैच कार्य बंद रहेगा. यूनियन के देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए परियोजना के मजदूर के बीच गेट मीटिंग कर जागरूक किया जाएगा एवं हैंड बिल से प्रचार किया जाएगा, ताकि हड़ताल को सफल बनाया जा सके. बैठक में उपस्थित यूनियन नेता रामजी साह ने कहा कि भारत सरकार मजदूर विरोधी एवं किसान विरोधी सरकार है. नया श्रम कानून लाकर मजदूर का हक एवं अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है. सरकार के इस काला कानून को किसी भी हाल में लागू होने नहीं दिया जाएगा. मजदूर को अपनी एकता दिखाने का समय आ चुका है. 1886 में मजदूर अपनी एकता के बल पर ही बंधुआ मजदूर से मुक्त हुआ था. मौके पर डॉक्टर राधेश्याम चौधरी अर्जुन महतो, प्रदीप पंडित, बोनस मरांडी ,अर्जुन ठाकुर, खगेंद्र महतो, महेंद्र हेंब्रम, अरविंद पांडे ,अली हुसैन, रविकांत, राम सुंदर महतो, बाबूलाल किस्कू, गुरु प्रसाद हाजरा सीताराम महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है