आऊंगी आऊंगी मैं अगले बरस फिर आऊंगी….गीत के साथ सोमवार को मां की शोभा यात्रा शहर में निकाली गयी. मां की मूर्ति को दिन के तीन बजे के समीप मंदिर परिसर से शोभायात्रा में ले जाया गया. पहले शोभा यात्रा को शिवपुर ले जाया गया. वहां से फिर लौटाकर हटिया चौक होते हुए मुख्य बाजार में घुमाया गया. शोभा यात्रा की खूबसूरती देखते ही बन रही थी. शोभा यात्रा में दर्जनों अखाड़ा खेलने वाले समूह शामिल थे, जिनके द्वारा जगह-जगह लाठी भांजी जा रही थी. शोभा यात्रा काफी लंबी थी. शोभा यात्रा में भगवा वस्त्र धारण किये कई लोग लाठी व डंडे से लैस थे और जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे. युवाओं के बीच शोभा यात्रा का उत्साह देखते ही बन रहा था. गाजे-बाजे के साथ मां की शोभा यात्रा सड़कों पर निकाली गयी. शहर के कारगिल चौक पर मां के दर्शन के लिए जमा महिलाओं ने मां को नम आंखों से विदाई दी. देर रात तक शहर में प्रतिमा का भ्रमण करा गया और शहर के शिवगंगा तालाब में विसर्जित कर दिया गया.
घोड़े पर सांसद, तो रथ में सवार हुए पूर्व विधायक
शोभा यात्रा की खूबसूरती देखते ही बन रही थी. शोभा यात्रा यूं तो पहले से ही आकर्षक थी. लेकिन सांसद डॉ निशिकांत दुबे व पूर्व विधायक अमित मंडल ने भी शोभा यात्रा की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया. सांसद घोड़े पर सवार दिखे तो पूर्व विधायक अमित मंडल रथ पर सवार होकर शोभायात्रा में शामिल हुए.चप्पे चप्पे पर तैनात रहे पुलिस कर्मी
शांतिपूर्ण विसर्जन को लेकर पूरे दिन जिला प्रशासन की चहल-कदमी सड़कों पर दिखी. हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने सहित रूट चार्ट आदि को लेकर जिला प्रशासन की टीम सड़कों पर गश्त करती रही. एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ सहित इंस्पेक्टर, थानेदार शांतिपूर्ण जुलूस को लेकर परेशान दिखे और ड्यूटी में मुस्तैद रहे. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. कुछ जगहों पर बैरिकेट किया गया था, ताकि किसी प्रकार का उन्माद फैलने पर तुरंत नियंत्रित किया जा सके.
10 घंटों तक बाधित रही बिजली, परेशान रहे लोग
विसर्जन को लेकर दिन के 2-3 बजे ही बिजली काट दी गयी थी, जिससे लोग परेशान रहे. घरो में लोग बिजली की कमी से जूझते रहे. 10 घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. घर का इन्वर्टर भी जवाब दे गया. जुलूस में भीड़भाड़ को देखते हुए बिजली काटे जाने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया था. यह परेशानी हर साल लोगों को झेलनी पड़ती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है