9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा के नगर भवन में प्रभात खबर की ओर से आज सम्मानित होंगे मेधावी

बेहतर अंक प्राप्त करने वाले झारखंड बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई के होंगे सम्मानित

गोड्डा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह में उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने मेहनत, लगन और प्रतिभा के बल पर विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. यह सम्मान न केवल उनकी उपलब्धि का परिचायक है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा भी बनता है. इस वर्ष मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले झारखंड बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. समारोह का आयोजन आज शुक्रवार को टाउन हॉल, गोड्डा में पूर्वाह्न 10 बजे से होगा. इच्छुक विद्यार्थी समारोह स्थल पर ऑन-स्पॉट निशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने अंक पत्र और एडमिट कार्ड की छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी. सम्मान के मापदंड के तहत झारखंड बोर्ड के मैट्रिक व इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत एवं उससे अधिक, सीबीएसई 10वीं व 12वीं में 90 प्रतिशत एवं उससे अधिक, तथा आईसीएसई बोर्ड में 90 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. इस वर्ष नवप्रभात मिशन स्कूल के मो सादिक अहमद, धर्मवीर मांझी, सोनम प्रिया, सादिया परवीन, अजीत कुमार रमाणी, दिव्यांशु कुमार, सयन चंद्रा, साहिदा परवीन, अंकित कुमार, जुनी रानी, मिसवाह हक, अभिषेक कुमार, प्रिया कुमारी, सुधांशु कुमार और शिवम कुमार को सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा, विवेकानंद क्लासेस के परी, रीतिका कुमारी, स्मृति कुमारी, अजय गोस्वामी तथा जेपी होली मिशन स्कूल के विवेक आनंद, तन्नु प्रिया, मोनु, नितेश यादव, प्रियांशु हेंब्रम और ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को भी पुरस्कार से नवाजा जाएगा. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2025, शिक्षा और मेहनत को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है, जो विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel