झारखंड विद्युत निगम लिमिटेड, रांची द्वारा विद्युत ऊर्जा की चोरी पर रोकथाम को लेकर गठित विशेष छापेमारी दल ने पथरगामा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान छह लोगों को अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. विभागीय जानकारी के अनुसार, दाढ़ीघाट गांव निवासी बीरबल महतो, वनस्पति राय, टावर चौक पथरगामा निवासी राजेंद्र पंडित, बाबूपुर निवासी अजय महतो, वेद प्रकाश महतो एवं बांराबांध निवासी बुद्धिदेव यादव को 440 वोल्ट के एलटी तार में टोंका लगाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी करते हुए पकड़ा गया. बिजली विभाग के कनीय अभियंता कंचन टुडू द्वारा पथरगामा थाना में लिखित आवेदन देकर सभी आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. विद्युत विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में बिजली चोरी करते पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

