पश्चिम बंगाल के वर्दमान स्थित वारसूल में वेस्ट बंगाल दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 12 एवं 13 मई को विद्यार्थियों द्वारा आयोजित दो दिवसीय झारखंड-बंगाल टी-20 दिव्यांग क्रिकेट सीरीज-फौजी कप के लिए 14 सदस्यीय झारखंड की टीम रविवार सुबह गंतव्य के लिए रवाना हुई. झारखंड फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत झा एवं डिस्ट्रिक्ट स्लिंगशॉट एसोसिएशन के सचिव अखिल कुमार झा ने एसोसिएशन के महासचिव सह टीम के कप्तान मनीष कुमार सिंह का क्रमशः वस्त्र एवं पुष्प अभिनंदन कर उनके नेतृत्व में खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर गोड्डा स्टेशन से रवाना किया. टीम में कप्तान मनीष सिंह, भोला पासवान, मुकेश कोतवाल, चंदन सिंह, राजेंद्र प्रसाद एवं सुलेमान मुर्मू (सभी छह गोड्डा से), प्रणेश विश्वास (रांची), बलराम एवं विकास (कोडरमा), विष्णु (धनबाद), मो. नाजीर, थॉमस एवं मो. आमिर (तीनों साहेबगंज), मो. सोएब (देवघर) हैं. दोनों राज्य टीम के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला के तहत तीन मुकाबले होंगे. इस कप को जांबाज भारतीय सैनिकों के नाम समर्पित करते हुए उनके सम्मान में फौजी कप नाम दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है