35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हनुमान मंदिरों में लहराया हनुमत पताका, श्रद्धालुओं के बीच बांटे गये प्रसाद

रामनवमी को लेकर शहर में रहा उत्साह का माहौल

गोड्डा में रामनवमी को लेकर शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में हनुमत पताका चढ़ाया गया. मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पताका चढाकर पूजा अर्चना कर श्रीराम व हनुमान का जयघोष किया. शहर के मुख्य मंदिरों में चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण के श्रीराम दरबार, गोड्डा मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर, गोड्डा कचहरी परिसर के श्रीराम व हनुमान मंदिर, हनुमत अखाड़ा लोहिया नगर, ठाकुरबाड़ी मंदिर बाबूपाड़ा, सरकंडा स्थित हनुमान मंदिर, गंगटा हनुमान मंदिर, गाेझी हनुमान मंदिर, पीडब्लूडी कार्यालय के हनुमान मंदिर, रामनगर स्थित हनुमान मंदिर, रौतारा स्थित हनुमान मंदिर, पुराना बस पड़ाव स्थित हनुमान मंदिर, अस्पताल रोड स्थित हनुमान मंदिर, हनुमान मंदिर भतडीहा तालाब, हनुमान मंदिर नहर चौक, हनुमान मंदिर सत्संग नगर, हनुमान मंदिर विवाह भवन गोढी के अलावा साकेतपुरी मंदिर एवं स्थानीय पथरा चौक स्थित हनुमान मंदिर, में बड़ी संख्या में भक्तों ने ध्वजारोहण किया. रामनवमी को लेकर सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में पूजा करने एवं हनुमान जी के पताका चढाने को लेकर भीड लगी रही. दौरान भक्तों ने लड्डू व फल के अलावा नारियल, चुनरी आदि चढाकर प्रसाद का वितरण किया.

चैती दुर्गा मंदिर से आज निकलेगी विसर्जन शोभायात्रा

चैती दुर्गा मंदिर से आज प्रतिमा विसर्जन के दौरान मूर्ति मुख्य मार्ग में अखाड़ा के साथ निकलेगी. हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे. जानकारी में पूजा कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार साह ने बताया कि गुलजार बाग से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. बाजे-गाजे के साथ भक्त शामिल रहेंगे. श्री साह ने अपील किया कि शोभायात्रा के दौरान नहर चौक गोड्डा में महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. दौरान कार्यकर्ता के रूप में पंकज शर्मा, गुड्डू मंडल, बबलू मंडल, ललन कुमार भगत, राजेश महतो, आलोक मंडल, विनोद कुमार, मुनमुन सिंह एवं समीर कुमार मुख्य रूप से रहेंगे. शोभा यात्रा मुख्य मार्ग होकर सरकंडा चौक तक जायेगी. पुन: शिवपुर स्थित शिवगंगा में विसर्जन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें