26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हनवारा बाजार में डेढ़ घंटे तक लगा जाम, परेशान दिखे लोग

ऑटो चालकों की मनमानी और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण चौक पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है.

अवैध पार्किंग के कारण हर रोज हो रही परेशानी, नहीं हो रहा स्थायी समाधान प्रतिनिधि, हनवारा हनवारा बाजार के चौक पर शनिवार दोपहर को घंटो जाम लगा रहा. इस कारण आमजन के अलावा वाहन चालकों को भी परेशानी हुई. आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. जाम में कई लोग बुरी तरह फंस गये. स्थानीय लोगों के अनुसार, चौक पर जाम लगना अब आम बात हो गयी है. ऑटो चालकों की मनमानी और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण चौक पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है. खासतौर पर हनवारा बजार चौक से हनवारा मोड़ तक जहां-तहां वाहन लगने के कारण परेशानी अधिक हो गयी है. जिससे वाहनों की आवाजाही में कठिनाई होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार बड़े अधिकारी भी जाम में फंस चुके हैं. इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. चौक से होकर बड़ी-बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं. अवैध पार्किंग के कारण जाम की स्थिति गंभीर बनती जा रही है. गौरतलब है कि इन दिनों हनवारा में तीन दिन हाट लगता है. बकरीद पर्व की खरीदारी करने भी लोग जुट रहे हैं. जाम के कारण परेशानी हुई. एकतरफ लोग भीषण जाम से परेशान रहे तो दूसरी ओर प्रशासन के लोग नदारद दिखे. तकरीबन डेढ़ से दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel