गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट अंतर्गत बाघमारा पंचायत के चोरबाद गांव में आग लगने से किशन मंडल का घर जलकर राख हो गया. घटना बुधवार की दोपहर दो बजे की है. हालांकि अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पीड़ित किशन मंडल ने बताया आग की लपटें बहुत तेज थी, जिसमें घर का सारा सामान, एक बाइक, ई-रिक्शा, साइकिल जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि घंटों बाद दमकल की टीम पहुंची. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अप्रैल-मई माह में पछुआ हवा चलने से जिले के ग्रामीण क्षेत्र में अगलगी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. ऐसे में जिले के सबसे बड़े प्रखंड पोड़ैयाहाट में एक भी दमकल वाहन नहीं हैं. इससे आमलोगों को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. गांव में आग लग जाने के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंचने में काफी विलंब हो जाती है. जिला मुख्यालय में ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर सूचना दी जाती है. उसके बाद आने में काफी समय लग जाता है. तब तक कई घर जलकर राख हो जाता है. प्रखंड मुख्यालय की आबादी लगभग 200000 है. 31 पंचायत इस प्रखंड में है. कई ऐसे पंचायत हैं, जहां से जिला मुख्यालय से उनकी दूरी 60 किलोमीटर के लगभग हो जाती है. ऐसे भी विचारणीय विषय है कि आग लगने के बाद आधे घंटे के अंदर कैसे दमकल वाहन पहुंच पाएगी. सिदबाक पंचायत के परघोडीह से जिला मुख्यालय की दूरी 60 किमी है. ठाकुरनहन पंचायत से 40 किमी है. ग्रामीणों की मांग है कि प्रखंड स्तर पर भी सरकार द्वारा एक दमकल वाहन दिया जाये, ताकि लोगों को सुविधा हो सके.
लेटेस्ट वीडियो
आग लगने से घर जलकर राख, बाइक सहित सामान जला
प्रखंड में नहीं है दमकल वाहन, लोगो को होती है परेशानी
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
