देवदांड़ थाना क्षेत्र के रजदाहा गांव में करंट लगने से आदिवासी युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम पूजहर हेंब्रम (22 वर्ष) पिता स्व परगना हेंब्रम बताया जाता है. बताया जाता है कि मृतक पूजहर हेंब्रम गुरुवार को अपने बाड़ी में गया था, जहां करंट का झटका लगने से मौत हो गयी. देर रात होने के कारण पूजहर को खोजा नहीं जा सका. शनिवार की सुबह पूजहर के शव को बाड़ी में देखा गया. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद किये जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव हैंडओवर कर दिया गया. मालूम हो कि बारिश के दिनों में इस प्रकार समस्या आये दिन होती रहती है. खेत में नंगा तार बिछा रहता है, जिसके कारण करंट की चपेट में मवेशी और आमलोग आ जाते हैं. इस दिशा में लोगों की लापरवाही भी कम नहीं हैं. मोटर चलाने के लिए बांस के सहारे तार खींचा जाता है, जो दुर्घटना का कारण बनता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है