मंदिर की छत से गिरकर युवक की मौत हो गयी है. घटना गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के सरकंडा चौक के समीप देर रात की है. सरकंडा चौक पर मंदिर का निर्माण किया गया है, जिसकी छत पर युवक सीढ़ियों के सहारे चढ़ गया और वहीं से गिर गया. मृत युवक की पहचान नहीं हो की है. मृतक की उम्र 25 वर्ष बतायी गयी है. घटना गुरुवार देर रात की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक मंदिर की पहली मंजिल पर गया था. पुलिस इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी देर रात ही सरकंडा घटनास्थल के समीप पहुंच गये थे. संभवत: युवक नशे में धुत्त था. मंदिर के चारो ओर किसी प्रकार का घेरा नहीं है. नशे की हालत में होने के कारण युवक वहीं से गिर कर मर गया. हालांकि गिरने के बाद युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, परंतु सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया. युवक के शव को तत्काल पोस्टमॉर्टम हाउस में रखा गया है. थाना प्रभारी दिनेश महली के अनुसार पहचान नहीं होने की स्थिति में 72 घंटे तक शव को रखा जाएगा. उसके बाद दाह संस्कार कर दिया जाएगा. अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

