मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर में आज से होने वाले श्रीश्री 1008 नौ कुंडीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा बनारस से आये यज्ञाचार्य महामंडलेश्वर गर्गाचार्य जी महाराज की अगुआई में यज्ञ पंडाल से निकाली गयी. कलश शोभायात्रा यात्रा के दौरान मुख्य यजमान रमेश प्रसाद सिन्हा पत्नी कविता देवी आगे-आगे व पीछे-पीछे सैकड़ों की संख्या में कुंवारी कन्या व महिला श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर चल रही थी. कलश शोभायात्रा पूरे बाराहाट बाजार का भ्रमण करते हुए इशीपुर स्थित योगीबीर पहाड़ पर पहुंची. योगीबीर पहाड़ पर टैंकर में उत्तर वाहिनी गंगा कहलगांव से लाये गये जल को कलश यात्रा के दौरान महिलाओं व कुंवारी कन्या ने अपने-अपने कलश को भरा. वहीं यज्ञ के उपाचार्य शैलेंद्र शास्त्री जी महाराज ने कुंवारी कन्या व महिलाओं को विधि-विधान से पूजा अर्चना करायी. पुनः सभी कुंवारी कन्या व महिलाएं अपने-अपने माथे पर कलश लेकर उसी रास्ते से यज्ञ पंडाल पहुंची. इस दौरान भोले शंकर की जय, लक्ष्मी नारायण की जय, बजरंगबली जी जय के नारा से पूरा क्षेत्र भक्तिमय था. कलश शोभायात्रा के दौरान रथ पर सवार महामंडलेश्वर व समाज सेवी निरंजन कुमार सिन्हा पत्नी मधुमाला सिन्हा जिप सदस्य कदमी देवी व शोभायात्रा के दौरान साथ चल रहे दर्जनों घोड़ा शोभा बढ़ा रहे थे. श्रद्धालुओं के द्वारा कड़ाके की धूप को देखते हुए जगह जगह पर शीतल पानी शर्बत की व्यवस्था कर श्रद्धालुओं को पिला रहे थे. वहीं कमेटी के उमाशंकर राम, राजेश कुमार रंजन, विभाष कुमार, मनोज सिन्हा, सुमन कुमार, शीतल सिन्हा, प्रभाष कुमार सिन्हा, शैलेंद्र सुमन, मुकेश कुमार बिनीत कुमार शोभायात्रा को सफल बनाने में लगे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है