देवदांड़ प्रखंड के गठन को लेकर जोर पकड़ रही मांग के बीच, गोड्डा प्रखंड से कटकर देवदांड में शामिल किये जाने वाले नुनबट्टा पंचायत के लोगों ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए शामिल होने से साफ मना कर दिया है. पंचायत भवन में मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नुनबट्टा पंचायतवासियों ने जोरदार विरोध जताया. बैठक में पंचायतवासियों ने कहा कि नुनबट्टा पंचायत का प्रखंड मुख्यालय गोड्डा से मात्र 5 किलोमीटर दूर है, जहां वे अपने अनेक जरूरी काम आसानी से कर लेते हैं. इसके विपरीत देवदांड़ प्रखंड मुख्यालय की दूरी अधिक होने के कारण नुनबट्टा के लिए वहां जाना सुविधाजनक नहीं होगा. उन्होंने कहा कि गोड्डा प्रखंड की तुलना में देवदांड़ शामिल होना नुनबट्टा पंचायतवासियों के लिए महंगा और असुविधाजनक होगा. पंचायतवासियों ने एकमत होकर देवदांड प्रखंड में शामिल होने से इनकार करते हुए इस विरोध का प्रस्ताव भी पारित किया. इस प्रस्ताव को प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय को भी अवगत कराया जाएगा. इस दौरान पंचायत कार्यालय में कई पंचायत सदस्य और ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

